India vs Australia: Rohit Sharma need one six to create history against Australia| वनइंडिया हिंदी

2021-01-03 596

Veteran opener Rohit Sharma, who joined the rest of his teammates in Melbourne on Wednesday, has hit the nets with New Year 2021. Sharma, who travelled to Australia after weeks of rehab at the NCA in Bengaluru, was in a 14-day hard quarantine which he spent in a 2-bedroom apartment in Sydney.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़, हिटमैन रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस मैच में ओपनिंग करते हुए भी वो हमे दिखेंगे। टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर सकते हैं। एक ऐसा रिकॉर्ड जो उनके अलावा दुनिया का कोई बल्लेबाज़ अभी इस बारे में सोच भी नहीं सकता।


#RohitSharma #INDvsAUS #SydneyTest